अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देेषानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सोषल डिस्टैनसिंग, (सामाजिक दूरी) एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु फुटकर बिक्री के साथ ही सब्जी, फल व आवष्यक वस्तुओं की दुकानों के बाहर समस्त उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों द्वारा मार्क कराये गये हैं। इस दौरान लोगों को सामाजिक दूरी एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया। जिससे आज लोगों की भीड कम दिखी। वंही विभिन्न पालिका क्षेत्रों मे प्रत्येक दिन ब्लीचिंग व स्प्रे द्वारा समस्त वार्डोें को सैनिटाइज किया जा रहा है। जिससे वायरस संक्रमण का खतरा कम से कम हो। नगरपालिका अल्मोड़ा के क्षेत्रान्तर्गत फायर टेण्डर द्वारा स्प्रे कर सैनिटाइज किया गया।
स्प्रे कर सैनिटाइज किया गया
• Jyotirmyee Sharma